दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ

दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ


दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ


दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ


दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ


दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव उच्चैठ स्थान में प्रारम्भ


मधुबनी,08 दिसम्बर (हि.स.)। जिला में बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिद्धपीठ उच्चैठ स्थान में दो दिवसीय कालिदास महोत्सव शुक्रवार को आरम्भ हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट विद्वानों, गणमान्य लोगों सहित राजनेताओं व अतिथियों के समक्ष जिला प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारियों की खासे भागीदारी रही। मौके पर जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

मंत्री विधायक विधान पार्षद सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत हुआ। बेनीपट्टी में आयोजित कालिदास महोत्सव में डीएम अरविंद कुमार, डीडीसी विशाल राज व एसडीओ की अहम भूमिका रही । अवसर पर आगत अतिथियों ने कालिदास के व्यक्तित्व कृतित्व व विद्वता पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। दो दिवसीय राजकीय कालिदास महोत्सव में देश के नामचीन हास्य व्यंग्य कलाकारों सहित प्रख्यात गायकों को आमंत्रित किया गया है।

डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर आमजनों सहित जिला के प्रत्येक इलाका के लोगों की काफी उत्साहवर्धन उपस्थिति है।प्रशासनिक पुख्ता इंतजाम के बीच दो दिवसीय कालिदास महोत्सव की समापन शनिवार की देर रात हेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ लम्बोदर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story