प्रखंड स्तरीय अंतर युवा मंडल का दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
सहरसा, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा पंचायत स्थित राधावल्लभ खेल मैदान में मेरा युवा भारत सहरसा के तत्वावधान से प्रखंड स्तरीय अंतर युवा मंडल दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 800 मीटर दौड़ ,400 मीटर दौड़ लंबी कूद, कबड्डी, वॉलीबॉल ,बैडमिंटन का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत कुमार एवं निर्णायक के रूप में देवांशु राज एवं विकास राय रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह ने माई भारत के पहल का सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम, धैर्य और टीम भावना जैसे गुणों का भी विकास करते हैं।
उन्होंने कहा कि जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, इसलिए खिलाड़ियों को हार से निराश न होकर उससे सीख लेनी चाहिए।उन्होंने सभी खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास के माध्यम से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया। वहीं मुकेश यादव ने आयोजन का सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं एवं उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
समाजसेवी संजय सिंह ने युवाओं के मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं का उत्साहवर्धन किया। मौके पर माई भारत स्वयंसेवक मायानंद सिंह, शिवम आनंद, रौशन राय, सोहन झा, विनीत झा, गुड्डू झा, विक्रम, रोहित, सुशांत, सत्यम आनंद, कन्हैया, विवेक, सोनू रोहित अरविंद, गुड्डू, सत्यम सहित सैकड़ों खिलाड़ी एवं स्थानीय उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

