सीएसपी संचालक को लूटने के लिए घात लगाकर बैठे दो बदमाश गिरफ्तार

सीएसपी संचालक को लूटने के लिए घात लगाकर बैठे दो बदमाश गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सीएसपी संचालक को लूटने के लिए घात लगाकर बैठे दो बदमाश गिरफ्तार


सीएसपी संचालक को लूटने के लिए घात लगाकर बैठे दो बदमाश गिरफ्तार


बेगूसराय, 15 नवम्बर (हि स.)। बेगूसराय पुलिस एवं बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई कर माइक्रो फाइनेंस सीएसपी संचालक को लूटने के लिए तैयार दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के इजराहा से तिरंगा चौक जाने वाली सड़क की है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि शाम करीब चार बजे पटना एसटीएफ को सूचना मिली कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक दो लाख रुपये लेकर जाने वाला है। लेकिन इजराहा से तिरंगा चौक की ओर जाने वाली सड़क के निकट बनारसी पंडित के बांसबिट्टी के पास कुछ अपराधी सीएसपी संचालक को लूटने की आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है।

सूचना मिलते ही मंझौल डीएसपी के नेतृत्व में एसटीएफ और जिला पुलिस पदाधिकारियों की टीम बनाकर तुरंत भेजा गया। इजराहा गांव जाने वाली सड़क के बांसवाड़ी के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गाछी टोला निवासी विकास कुमार एवं ललन कुमार है।

एसपी ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट की घटना टल गई है। तीन मोबाइल एवं लूटने में प्रयोग करने वाला मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों के अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। टीम के त्वरित कार्रवाई के कारण लूट की संभावित घटना को टाल दिया गया। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story