हत्या की योजना बनाते हुए दो अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हत्या की योजना बनाते हुए दो अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार


बेगूसराय, 18 अप्रैल (हि.स.)। अवैध हथियार एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में बेगूसराय पुलिस ने एक व्यक्ति के हत्या की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को दो देशी पिस्तौल एक तीन गोली के साथ गिरफ्तार कर अपराध की बड़ी घटना को टाल दिया है। यह जानकारी एसपी योगेन्द्र कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि बीते रात गुप्त सूचना मिली कि मटिहानी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बखहड्डा निवासी जेल में बंद दौलत कुमार एवं इसके पिता पंकज कुंवर के सहयोगियों द्वारा शंकरपुर बखहड्डा के निवासी मास्टर की हत्या करने की योजना बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती, सशस्त्र बल एवं जिला आसूचना ईकाई द्वारा छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान मास्टर के हत्या की योजना बनाने में शामिल अपराधी शंकरपुर बखड्डा निवासी हरिभजन कुमार एवं हरदिया निवासी नवीन कुमार को दो देशी पिस्तौल, तीन गोली, दो मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है।

हत्या की साजिश रचने के कारण के संबंध में इन लोगों ने बताया कि गिरफ्तार हरिभजन के पिता पंकज कुंवर एवं भाई दौलत कुमार अपने चाचा की हत्या के मामले में वर्तमान में जेल में है। इनके चाचा के द्वारा मास्टर को पूर्व में जमीन बेच दी गई थी। जिस कारण से इनके चाचा एवं मास्टर के परिवार के साथ पूर्व से दुश्मनी चली आ रही है। पूर्व में भी मास्टर के साथ लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट की घटना घटित हुई थी। जिसके संबंध में मटिहानी थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story