बिहार के मधेपुरा जिले में दो बच्चों की झुलसकर मौत

बिहार के मधेपुरा जिले में दो बच्चों की झुलसकर मौत
WhatsApp Channel Join Now
बिहार के मधेपुरा जिले में दो बच्चों की झुलसकर मौत


पटना, 01 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में मधेपुरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा बेतौना गांव में सोमवार को अग लगने की घटना में दो मासूम बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। तेज पछुआ हवा के कारण आग आसपास के कई घरों में फैल गई। पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। दोनों बच्चे आग की तेज लपटों से घिर गए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी।

मृतकों में मुरलीगंज के तिनकोनमा गांव निवासी पवन साह का पांच साल का बेटा रिशु कुमार और सदर प्रखंड की रहने वाली सात साल की सुजेता कुमारी शामिल है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अग लगने की घटना में करीब आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story