बहन की विदाई कराने जा रहे दो भाई की सड़क हादसे में मौत, एक घायल
बेगूसराय, 08 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में एन.एच.-28 पर फुलवड़िया थाना क्षेत्र स्थित मालती के समीप अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान छोटी बलिया उपरी टोला निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार एवं सहायक लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र पनहास निवासी 18 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में किया गया है। जबकि घायल की पहचान बछवाड़ा निवासी 18 वर्षीय राज कुमार के रूप में किया गया है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक सूरज के परिजनों ने बताया कि तीन दिसम्बर को उनकी पुत्री की शादी बछवाड़ा के रानी गोधना में हुई थी। शुक्रवार को वे लोग परिवार संग अपनी पुत्री के बिदागरी कराने जा रहे थे। इसी को लेकर सूरज आलोक एवं राजकुमार एक ही मोटरसाइकिल से रानी गोधना जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने सूरज और आलोक की मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।