एसएसबी जवानो पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसएसबी जवानो पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


एसएसबी जवानो पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


-अन्य की तलाश जारी

पूर्वी चंपारण,16 अक्टूबर(हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी से झड़प मामले में दर्ज़ हरैया थाना पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा सटे रक्सौल के मैत्री पुल के समीप प्रेमनगर में तस्करो के झुंड ने एसएसबी के जवानो पर हमला कर दिया।साथ ही ड्यूटी पर तैनात जवानो के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी भी फाड़ डाली।जिसमे एसएसबी जवान नवीन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसके बाद आत्मरक्षा में जवानो को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी।

इस घटना के बाद जवानो की तहरीर पर हरैया थाना में कांड संख्या 16/24 दर्ज कराया। जिसमे नामज़द अभियुक्त जितु कुमार पिता नगीना मुखिया एवं ख़ुर्शीद आलम पिता मनीर मियाँ दोनों साकिन अहीरवा टोला को हरैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य लोगो की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story