सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले दो युवक गिरफ्तार
-अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद
पूर्वी चंपारण 15 अक्टूबर (हि.स.)।सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करते हुए वायरल फोटो के मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये दोनो युवक के पास से एक देशी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।पकड़े गये युवक की पहचान जितना थाना क्षेत्र के पिपरा गाव निवासी नीतीश कुमार पिता मनोज पासवान चिंटू कुमार पिता रामशब्द मुखिया के रूप मे हुई है।छापेमारी टीम मे सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार,धनंजय कुमार,जितना थाना अध्यक्ष अमित कुमार,राजकुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।