फाइनेंस कंपनी के स्टोर में चोरी का दो आरोपी गिरफ्तार, नगद और मोबाइल बरामद
बेगूसराय, 30 नवम्बर (हि.स.)। पुलिस ने बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार में 28 नवम्बर की रात एक दुकान में हुए चोरी कांड का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में चोरी किए गए राशि में से 66 रुपया एवं चार मोबाईल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि फाइनेंस पर सामान देने वाले एक दुकान में 28 नवम्बर को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। लिखित आवेदन मिलते ही डीएसपी चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जांच किया गया। जिसमें पीड़ित ने बताया गया की 85 हजार रूपये एवं चार मोबाईल की चोरी हुई है।
टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जांच कर घटना में शामिल बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा निवासी नीरज कुमार पासवान एवं गुड्डू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया उसके पास से चोरी किया गया चार मोबाइल एवं 66 हजार रूपया भी बरामद किया गया। जांच में पता चला कि नीरज पहले दुकान में करता था। अभियुक्तों से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि बखरी बाजार में विश्राम चौक से लौछे जाने वाली सड़क में स्थित फाइनेंस पर सामान देने वाले कंपनी के स्टोर का पीछे का ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लेकिन ठंड के मौसम में चोरी की घटना बढ़ने के कारण पहले से अलर्ट पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार नीरज पहले उसी कंपनी में सेल्समैन का काम करता था। लेकिन कुछ दिन पूर्व नौकरी छोड़ दिया। उसने दुकान की चाबी किसी तरह से लेकर उसका डुप्लीकेट बनवा लिया था। इसी डुप्लीकेट चाबी लेकर वह सहयोगी के साथ आया तथा पीछे का गेट खोलकर दुकान में प्रवेश कर गया। फिर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया, लेकिन अधिक सामान नहीं ले जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।