तुरकौलिया का राजन यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बना आईएफएस ऑफिसर

तुरकौलिया का राजन यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बना आईएफएस ऑफिसर
WhatsApp Channel Join Now
तुरकौलिया का राजन यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर बना आईएफएस ऑफिसर


-कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दिलीप यादव का पुत्र है राजन

-तुरकौलिया के सपही गांव का है रहने वाला

-2014 में इंटर में बना था बिहार का सेकेंड टॉपर

पूर्वी चंपारण , 09 मई(हि.स.)। कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन दिलीप कुमार यादव के बड़े पुत्र राजन कुमार यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएफएस ऑफिसर बना है। उसे 112 रैंक मिला है।

उत्तीर्ण होने पर राजन के गांव तुरकौलिया प्रखंड के सपही गांव में जश्न का माहौल है। परिजनो के साथ ग्रामीणो में भी खुशी का आलम है। राजन के घर पर उनके दादा कपिल देव प्रसाद, दादी हृदयापति देवी, पिता दिलीप यादव व माता सुनीता देवी को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

माता सुनीता ने बताया कि मेरा पुत्र हम सब का जीवन धन्य कर दिया। सबको ऐसे ही होनहार पुत्र हो। राजन 2014 में एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल बालगंगा से इंटर पास किया। वह बिहार सेकेंड टॉपर रहा था। वह दिल्ली से आईआईटी करने के बाद विप्रो में जॉब करते हुए यूपीएससी का तैयारी जारी रखा।

राजन ने बताया कि उसे आईएफएस ऑफिसर बनने का सपना था, जो वह पूरा किया। उसका छोटा भाई गुंजन आईआईटी कर जॉब कर रहा है। रिजल्ट आने पर गुंजन अपने बड़े भाई को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया है।राजन चार भाई बहन है। एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सभी भाई बहन काफी मेधावी रहे है। गन्ना विकास मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा है कि राजन ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर इलाके का नाम रौशन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story