तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये

तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये
WhatsApp Channel Join Now
तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये


तुरकौलिया में अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ाये


- पीड़ित असम के डीमापुर में रहकर करते है मछली का व्यवसाय

-दो माह से घर में बंद था ताला

पूर्वी चंपारण,25नवंबर(हि.स.)।जिले के माधोपुर मधुमालत पंचायत के वार्ड तीन स्थित माधोपुर कटहरिया गांव में एक व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरों ने चुरा लिया है। चोरी गई जेवरात की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपए बताया जा रहा है। चोर बंद घर में चहारदीवारी फांद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़ित गृहस्वामी उक्त गांव के हैदर अली है। जो सपरिवार असम के डीमापुर में रहकर व्यवसाय करते है। चोरी की सुचना पर शनिवार को पुलिस पहुंच मामले का जांच किया। साथ ही लोगों से जानकारी भी लिया। घटना को लेकर गृहस्वामी के भतीजा सद्दाम हुसैन ने थाना में आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि उसके चाचा सपरिवार असम के डीमापुर में रहते है। वही पर मछली का उनका कारोबार है। दो माह पूर्व ही उनके चाचा सपरिवार घर से डीमापुर गए है। शनिवार को करीब ग्यारह बजे देखा गया तो घर का मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है। शंका होने पर ग्रामीणों के साथ घर के भीतर गए। जहां देखा गया कि घर के तीन चार दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। साथ ही आलमीरा, पेटी में रखा सोने की हार, टीका, नथिया, झुमका, बलिया, चांदी का गोड़ाई, कीमती कपड़ा सहित करीब साढ़े तीन लाख रूपए के संपति की चोरी अज्ञात चोरों ने कर लिया है।

अपर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story