नालंदा के किस ने उगाई देश के महंगे आम विदेश में बढ़ी मांग
बिहारशरीफ, 08 अगस्त (हि.स.)। जिले में चंडी प्रखंड अंतर्गत धरमपुर गांव में देश की सबसे महंगी आम की खेती की गई है। जहां किसान नीतीश कुमार ने 3 एकड़ में फैले बगीचे में आम का पेड़ लगाया है। जहां सबसे कीमती आम फला जिसकी मांग विदेश में भी की जा रही है ।
धर्मपुर गांव निवासी किसान राकेश कुमार ने बताया कि उनके पिताजी पर्यावरण मित्र के रूप में काम कर रहे थे जो जापान से प्रशिक्षण लेकर महंगे आम के पौधा लाकर अपने बगीचे में लगाई जहां 2 साल में यह पेड़ फल तैयार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस पेड़के लगाने का समय अप्रैल महीने से अगस्त तक में लगाई जाती है यह पेड़ पहले विदेश में उगाई जाती थी अब यह भारत में भी उगाई जाने लगी है। किसान ने यह भी बताया कि इस आम का भजन 350 ग्राम है जिसकी कीमत भारतीय बाजारमें 80000 से लेकर 850000 तक प्रति किलो बिक्री की जाती है वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस आम के फल की कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो बिक्री की जाती है।
इस आम का नाम मियां खास रखा गया है। यह नालंदा जिले के चंडी प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव में तीन एकड़ बगीचे में आम का पेड़ विभिन्नप्रजाति का लगा हुआ है।साथ ही अन्यफलों की भी बिक्री की जाती है। इस आम की फसल को देखने के लिए आत्मा से जुड़े किसान किसान की समूह बगीचे का अवलोकन किया और इसकी खेती की शुरुआतके लिए प्रशिक्षण दिए जाने की मांग नालंदा जिला वन पदाधिकारी से की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।