अनियंत्रित ट्रक ने युवक को कुचला, मौत
अररिया, 26 नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज के निकट पेट्रोल पम्प के समीप रविवार दोपहर बाद तेज अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और फोरलेन एनएच 57 पर आवागमन को ठप्प कर दिया।सूचना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद, एसआई अजय यादव,सूर्य कुमार सिंह,अंचलाधिकारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। धर घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को पुलिस ने सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के पास पकड़ लिया।पुलिस ने गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संदर्भ में मटियारी पंचायत के सरपंच शमसेर भाई ऐनुल ने बताया कि मृतक मटियारी पंचायत के जुम्मन चौक वार्ड संख्या छह का रहने वाला हसमत उर्फ गुड्डू पिता -मो.इसहाक है।पेट्रोल पंप के पास ही वह टायर पंक्चर और हवा भरने का काम करता था।उसकी अपनी दुकान थी।सड़क पार कर रहा था कि तेज अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया।जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मुआवजे को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।जिसे थानाध्यक्ष और सीओ के द्वारा समझा बुझाकर शांत कराते हुए समुचित लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।जिसके बाद फोरलेन एनएच 57 पर जाम के कारण आवागमन बिलकुल ठप्प रहा।आए दिन हो रहे हादसे से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।