सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने बंधक चालक और खलासी को छुड़ाया
अररिया, 09 दिसंबर (हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मार्केटिंग यार्ड परिसर स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम के पास शुक्रवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से घायल 25 साल के मजदूर कुंदन कुमार की शनिवार को पूर्णिया में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बंधक बनाकर एसएफसी के गोदाम में बंद कर दिया था, जिसे शनिवार को पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
बताया जाता है कि उत्तरप्रदेश के उरई से मटर को लोड कर फारबिसगंज लाया गया था, जहां शुक्रवार की शाम को मजदूरों के द्वारा ट्रक को खाली किया गया। ट्रक से माल उतारने में कुंदन कुमार शामिल था। ट्रक खाली होने के बाद ले जाने के क्रम में ट्रक के पहिया के नीचे कुंदन आ गया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया।
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उत्तरप्रदेश के कानपुर के रहने वाले चालक अमित कुशवाहा और कानपुर देहात के रहने वाले सह चालक शीलू कमल को पकड़ कर एसएफसी के गोदाम में बंद कर बंधक बना लिया। फारबिसगंज थाना पुलिस ने सूचना के बाद उसे मुक्त कराया और थाने ले गई। पुलिस ने ट्रक संख्या (यूपी 78 एचएन 4748) को जब्त कर लिया है। ट्रक के मालिक कानपुर के ही रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।