ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हुई मौत,लोगो ने किया एनएच को जाम
पूर्वी चंपारण,28 दिसम्बर (हि.स.)। मोतिहारी में ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की गुरुवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। नतीजतन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -28 के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक के समीप की है। मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के 50 वर्षीय प्रमोद स्वर्णकार के रूप में हुई है। मृतक अपनी बेटी के घर बंजरिया थाना के अजगरी गांव से बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी बीच ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन भी घटनास्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर बैठ गये और एनएच-28 को पूरी तरह जाम कर दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। फिर भी जाम को समान्य बनाने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।