अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत ,आक्रोशितो ने किया सड़क जाम
पूर्वी चंपारण,29 जुलाई (हि.स.)। जिले में सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-तुरकौलिया मार्ग के सुगांव के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी सुगांव पंचायत के वार्ड नं 04 निवासी लक्षण पासवान का पुत्र माही कुमार (10) बताया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मृतक छपवा से पूजा का सामान व प्रसादी खरीद कर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच तुरकौलिया के तरफ से विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रही बालू लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व परिजन आक्रोशित हो गए।
नाराज ग्रामीणों ने छपवा मोतिहारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिससे करीब एक घंटा आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और आवागमन को बहाल करते हुए मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,सबका रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।