ट्रक की चपेट में आने से खलासी की मौत
अररिया, 24दिसंबर(हि.स.)। अररिया नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप ट्रक की चपेट में आने से घायल खलासी की सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रविवार को मौत हो गई। ट्रक को बैक करवाने के क्रम में खलासी ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया था।घायल खलासी को ट्रक के चालक समेत स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिनी ट्रक खलासी की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शेखपुरा गांव निवासी अब्दुल कलाम आजाद के 19 साल के पुत्र अमरूल शेख के रूप में की गई।खलासी की मौत की जानकारी सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल में पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मंसूर अली ने बताया कि उनका भाई ट्रक में खलासी था।पश्चिम बंगाल से गिट्टी लोड ट्रक लेकर वह अररिया जीरोमाइल स्थित डिपो में डिलीवरी देने वाला था। इसी दौरान अररिया बहादुरगंज मार्ग में जीरो माइल के समीप ट्रक बैक करवाने के दौरान ट्रक के चपेट में आ गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल भी लाया गया लेकिन उनके भाई को बचाया नहीं जा सका।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।