दो ट्रकों में आमने सामने की टक्कर, कारोबारी और चालक हुआ जख्मी
अररिया 03 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 रामपुर ओवरब्रिज के पास शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। गुवाहाटी से मुंबई बांस लादकर जा रही एक ट्रक रामपुर ओवरब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़े मक्का लदे ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बांस लदे ट्रक संख्या यूपी 21ईटी /8458 का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय ट्रक में सवार व्यापारी और चालक केबिन में फंस गए। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों की नजर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई। घायल व्यापारी की पहचान मुरादाबाद निवासी जफरुल के रूप में हुई है, जबकि ट्रक चालक का नाम रिजवान बताया गया है।वहीं मक्का लदे ट्रक संख्या आरजे 14जीजे 3983 भी सामने से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पर लदे मकई सड़क पर बिखर गए।
व्यापारी जफरुल ने बताया कि वे बांस के कारोबारी हैं और गुवाहाटी से माल लेकर मुंबई जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

