ट्रक और ऑटो की टक्कर में दो की मौत,एक घायल
अररिया,10 दिसंबर(हि.स.)।
अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के बड़हरा के समीप ट्रक और ऑटो में आमने सामने की टक्कर में रविवार को दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार बुरी तरह जख्मी हो गए।जिन्हे इलाज के लिए रानीगंज थाना पुलिस ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भिजवाया।
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बुरी तरह जख्मी घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।जबकि घायल व्यक्ति की पहचान भरगामा थाना क्षेत्र के मानुल्लहपट्टी चाप टोला वार्ड संख्या 7 निवासी शिवम ऋषिदेव के पुत्र ऋषि कुमार के रूप में की गई है।
मृतक की पहचान के लिए रानीगंज थाना पुलिस अगल बगल के थाना सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।