ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
किशनगंज,28 मई(हि.स.)। किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे गुंजरिया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत मंगलवार को हो गई। उक्त व्यक्ति ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से गिर गया था, जिससे उसका दोनो पांव कट गया। ट्रेन से गिरते ही व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। आरपीएफ के जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। तब तक उसकी मौत हो गई।
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र से सम्पर्क साधा जा रहा है। पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घण्टे सुरक्षित रखा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।