यूथ एंड इको क्लब की मदद से विद्यालयों में होगा वृक्षारोपण

WhatsApp Channel Join Now
यूथ एंड इको क्लब की मदद से विद्यालयों में होगा वृक्षारोपण


पूर्वी चंपारण,31 मई (हि.स.)। जिल के सुगौली प्रखंड के भरगावां पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करुईनी भरगावां में शनिवार को विद्यालय के छात्रों को प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह ने यूथ एंड इको क्लब का सदस्य बनाया और उन्हें वृक्षारोपण के बारे में जानकारी दी। क्लब के द्वारा वृक्षारोपण के महत्व,विभिन्न प्रकार के वृक्ष,और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी साझा की।

इसके अलावा क्लब छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने को लेकर अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमे छात्रो को बताया गया कि कैसे वृक्षारोपण से पर्यावरण को लाभ होता है और कैसे यह जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम कर सकता साथ ही क्लब के सदस्य छात्रों को कचरा प्रबंधन,जल संरक्षण,और ऊर्जा के कुशल उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर,वीर बहादुर प्रसाद,सुखाड़ी पासवान,शम्भू पासवान,अजित ठाकुर,वार्ड सदस्य गयासुदीन समानी,शिक्षक अरविंद यादव,राखी कुमारी,अंजू कुमारी,निकी कुमारी,शबनम आरा और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story