कटिहार में परिवहन योजना की नई उम्मीद! 46 लाभुकों को मिलेगी पांच लाख रुपये की अनुदान राशि
कटिहार, 12 सितंबर (हि.स.)। जिला पदाधिकारी कटिहार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना (द्वितीय चरण) के अंतर्गत 46 चयनित लाभुकों को चयन पत्र वितरित किया। इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को 5 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने परिवहन व्यवसाय को शुरू कर सकेंगे।
जिला पदाधिकारी ने सभी लाभुकों को यथाशीघ्र बस क्रय कर अनुदान हेतु सभी आवश्यक कागजात जिला परिवहन कार्यालय, कटिहार में जमा करने का निदेश दिया, ताकि संबंधित लाभुकों को स-समय अनुदान की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जा सके।
इस योजना का उद्देश्य परिवहन व्यवसाय को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह योजना जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और लाभुकों को अपने परिवहन व्यवसाय को शुरू करने में मदद करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।