ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत

ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद पटना विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में मनोनीत


पटना, 6 दिसंबर (हि.स.)।बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने ट्रांसजेन्डर रेशमा प्रसाद को बिहार के सबसे प्रतिष्ठित पटना विश्वविद्यालय के सीनेट का सदस्य मनोनीत किया है।

राज्यपाल ने कहा है कि रेशमा प्रसाद के सीनेट का सदस्य होने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ट्रांसजेन्डर की समस्याएं सामने आ सकेंगी और उनके समाधान के बेहतर प्रयास किये जा सकेंगे। ट्रांसजेन्डर शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और राजभवन उनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।

ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद बिहार में इस कम्युनिटी के हक अधिकार के लिए अक्सर मुखर रहती हैं। वह पहले भी कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों से जुड़कर ट्रांसजेंडर के लिए काम काम करती रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story