बिहार में वाल्मीकिनगर से सटे सुस्ता गांव को जोड़ने वाली 1571 मीटर झूला पुल का नेपाल के राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

पश्चिम चंपारण (बगहा), 26सितम्बर(हि.स.)। बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सकरदिनही से विवादित भारत के सुस्ता गांव को आपस में जोड़ने वाली झूला पुल जिसकी लंबाई 1571 मीटर है और बिजली ट्रांसफार्मर ग्रिड का उदघाटन गुरुवार की दोपहर नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने फीता काट कर किया ।

इस पुल के निर्माण से सुस्ता के ग्रामीण भारतीय सीमा से सटे नेपाल के अन्य क्षेत्र से सीधे जुड़ पायेंगे। इस पुल के निर्माण में 25 करोड़ नेपाली रुपये लगे हैं।इस पुल से दो पहिया वाहन ही चल सकेगी। राष्ट्रपति पौडेल उद्घाटन के बाद पुल का निरीक्षण किया और सरकार के काम की सराहना की। साथ ही बताया कि इस पुल के निर्माण होने से सुस्ता के ग्रामीणों को नेपाल के अन्य शहरों और बाजारों तक जाना आसान हो जायेगा। बाढ़ के दिनों में भी रास्ता आसान होगा।

इस मौके पर लुंबिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री चेतनारायण, नवल परासी सांसद विनोद चौधरी, विधायक देवकरण कलवार, नवल परासी जिला के डीएम स्कीम श्रेष्ठ सहित अनेक प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story