बिहार के 35 जेल अधीक्षकों के तबादले
पटना, 28 जून (हि.स.)। गृह विभाग (कारा) ने बेउर जेल अधीक्षक के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के जेलों में कार्यरत 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। यह ट्रांसफर बिहार के जेलों में लगातार मिल रही गड़बड़ियों की शिकायत काे लेकर की गयी है।
जारी आदेश के अनुसार बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार को प्रोन्नति देते हुए सहायक कारा महानिरीक्षक बनाया गया है। साथ ही बेऊर जेल के नये अधीक्षक विधु कुमार बनाये गये हैं। इसके पूर्व वे मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसके साथ कुल 35 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया है, जिनके नाम समाचार के साथ संग्लन है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।