केविके परसौनी में इफको किसान मित्र समूह को दिया गया प्रशिक्षण
पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (हि.स.)। जिले के परसौनी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरूवार को इफको किसान मित्र समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. रमेश कुमार, प्रबंधक कृषि सेवा, इफको, पटना , डॉ. आशीष राय, मृदा वैज्ञानिक, केविके परसौनी, डॉ.अंशु गंगवार, कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक केविके परसौनी, सुजीत कुमार ,उप क्षेत्रीय प्रबंधक, मोतिहारी, सौरभ कुमार सिंह, एजीटी,ईश्वर चंद्र सिंह, अध्यक्ष प्रभु बलराम एफपीओ पहाड़पुर, अमरजीत कुमार अध्यक्ष अत्युतम एफपीओ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में 70 किसानों ने भाग लिया। डॉ रमेश कुमार ने रासायनिक ऊर्वरकों को कम करते हुए जैव उर्वरक को बढ़ावा देने पर जोर दिया।इसके साथ ही नैनो डीएपी के प्रयोग का मात्रा एवं उससे होने वाले लाभ को किसानों से साझा किया , नैनो डीएपी से जड़ शोधन, कंद शोधन, बीज शोधन की संपूर्ण जानकारी किसानों को दी गई।
डॉ आशीष राय ने कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया, तथा उन्होंने किसानो से नैनो ऊर्वरक अपनाने का आग्रह किया। सुजीत कुमार ने नैनो उर्वरक से मिल रहे लाभ के बारे में किसानों को जानकारी दी एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट के अधिक से अधिक प्रयोग पर तथा मृदा जॉच के लाभ के बारे में बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

