लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर व पुलिस पदधिकारी का प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर व पुलिस पदधिकारी का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर व पुलिस पदधिकारी का प्रशिक्षण


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर व पुलिस पदधिकारी का प्रशिक्षण


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर व पुलिस पदधिकारी का प्रशिक्षण


सहरसा,14 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में प्रेक्षागृह में मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों हेतु प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। उक्त अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कार्यो एवं दायित्वों के संबंध में अवगत कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, ने उक्त अवसर पर सबोधित कर कहा कि उत्कृष्ट चुनावी प्रबंधन में सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका अत्याधिक महत्वपूर्ण होती है। वे पीठासीन पदाधिकारी,मतदान पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के बीच सेतु के रूप में कार्य करते हैं। सेक्टर पदाधिकारी का दायित्व निर्वाचन की घोषणा के दिन से निर्वाचन प्रक्रिया के समाप्ति तक होता है। मतदान प्रारभं होने के न्यूनतम सात दिन पूर्व सेक्टर पदाधिकारी को विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्ति प्रदान की जाती है।

तदनुसार उन्हें अपने-अपने आवंटित भौगोलिक क्षेत्रों के प्रत्येक स्थल से परिचित होना चाहिए ताकि मतदाता बिना किसी रोक-टोक के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। प्रशिक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी भौतिक रूप से मतदान केन्द्रो का सतत् निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन करेगें एवं आवश्यक न्यूनतम सुविधा के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर किसी प्रकार की कमी की स्थिति में अविलंब सूचित करेंगे ताकि ससमय मतदान के पूर्व सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकें।

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सेक्टर पदाधिकारी को यदि किसी भी प्रकार की समस्याआती है तो इस संबध में अविलंब संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु विधि व्यवस्था के संदर्भ में यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये है। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने एवं उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

जिले के चुनाव कार्य से संबंधित चारों विधान सभा सहरसा,महिषी,सिमरी बख्तियारपुर,सोनवर्षा के सेक्टर पदाधिकारियों को कहा गया कि अपने निर्वाचन दायित्वों का निष्पादन करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार जन-सम्पर्क कार्यक्रम में शामिल नहीं होना है एवं रूट चार्ट के अनुसार मतपेटिका, मतदान दल को लेकर जाएंगे तथा मतदान समाप्ति के पश्चात सभी सेक्टर दण्डाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मतदान दल को अपने साथ सुरक्षा घेरे मे रिसीविंग सेन्टर तक लाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर,सहरसा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story