शिक्षण को आकर्षक और सरल बनाता है क्षेत्रीय भ्रमण : डाॅ. नीरज कुमार

WhatsApp Channel Join Now


शिक्षण को आकर्षक और सरल बनाता है क्षेत्रीय भ्रमण : डाॅ. नीरज कुमार


बेगूसराय, 18 मार्च (हि.स.)। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन के 2021-23 के प्रशिक्षुओं ने शनिवार से नालंदा, पावापुरी तथा राजगीर का शैक्षिक भ्रमण शुरू किया है। प्राचार्य डॉ नीरज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर प्रशिक्षुओं को रवाना किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण पर जाने से छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में जागृत आती है। क्षेत्रीय भ्रमण शिक्षण को आकर्षक, मनोरंजक तथा सरल बनाती है।

भ्रमण प्रभारी सहायक प्राध्यापक विपिन कुमार ने कहा कि भ्रमण से भौगोलिक शिक्षण का प्राकृतिक प्रयोगशाला के रूप में कार्य करता है। बच्चों को समय-समय पर शैक्षिक भ्रमण पर अवश्य ले जाने चाहिए। ड्रामा एंड आर्ट विभाग के सहायक प्राध्यापक परवेज यूसुफ ने कहा कि इस तरह के भ्रमण से छात्रों को अप्रत्यक्ष रूप से अनुशासन और नियंत्रण सीखने को मिलता है।

सहायक प्राध्यापक अभिषेक कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण सीखने के एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में उपयोग किया जाता है। भ्रमण में प्रशिक्षुओं के साथ सहायक प्राध्यापक डाॅ. कामायनी कुमारी, अमर कुमार, गुडडू कुमार एवं आलोक कुमार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Share this story