प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ ने स्वास्थ्य मित्र में नियुक्ति को लेकर दिया ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक संघ ने स्वास्थ्य मित्र में नियुक्ति को लेकर दिया ज्ञापन


सहरसा,28 अक्टूबर (हि.स.)। स्वतंत्र ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक संघ ने अपनी मांगों को लेकर कोसी प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र विधान परिषद डॉक्टर अजय सिंह को ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, मदन प्रसाद यादव,पंकज कुमार,अजय कुमार आजाद, विनीत कुमार एव रविंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के 21 हजार प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सको के समायोजन एवं मानदेय के साथ स्वास्थ्य मित्र में नियुक्ति की मांग की है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर राज्य के 21 हजार ग्रामीण चिकित्सकों को एनआईओएस से एक वर्षीय प्रशिक्षण भी राज्य के विभिन्न जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिलाया गया। यह सभी ग्रामीण चिकित्सक लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में भी पास हो गए हैं। इसके साथ ही विगत वर्ष कोरोना जैसे महामारी,टीबी,मलेरिया,फाइलेरिया रोग में ग्रामीण चिकित्सक जान की बाजी लगाकर लोगों के जीवन की रक्षा करते हैं।आज भी राज्य के 75% आबादी को स्वस्थ करने का काम ग्रामीण चिकित्सक ही कर रहे हैं।वही राज्य सरकार एवं आम जनता के बीच यह लोग सेतु का काम करते हैं। ऐसे में प्रशिक्षित हो चुके ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य मित्र में समायोजन कर अविलंब नियुक्ति किए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story