मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से ट्रेन में चाकू के बल लूट

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 18 जनवरी (हि.स.)। मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बक्सर आ रहे श्रद्धालुओं के साथ फतुआ–बक्सर पैसेंजर ट्रेन में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दानापुर–बक्सर रेलखंड पर बरूना स्टेशन से बक्सर के बीच बीती रात अपराधियों ने चाकू के बल यात्रियों से लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि महिला यात्रियों समेत अन्य श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 53261 में बरूना स्टेशन से सवार अपराधी ने चलते ट्रेन में चाकू दिखाकर यात्रियों को डराना शुरू कर दिया। गोपालगंज जिले के कुचायकोट निवासी सूरज ठाकुर पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। घटना के बाद बक्सर स्टेशन पर पीड़ितों की शिकायत पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया।

रेल डीएसपी कंचन राज और जीआरपी अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story