कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़
अररिया,27 नवंबर(हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए जाने वालों की सोमवार को ट्रेनों में काफी भीड़ रही।नेपाल सहित अररिया, जोगबनी,फारबिसगंज,बथनाहा और ग्रामीण इलाकों से ट्रेन से कटिहार जाने के लिए लोग उमड़ पड़े।गंगा स्नान के लिए जाने वालों की भीड़ को लेकर स्टेशन पर आपाधापी का माहौल रहा।दरअसल छठ पर्व समाप्ति के बाद बड़ी संख्या में अप्रवासी कामगार भी अपने अपने कार्य क्षेत्र में लौट रहे हैं और इन सबको लेकर सोमवार को स्टेशन पर ट्रेन में काफी भीड़ देखी गई।
पौराणिक मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किए गंगा स्नान से पूरे वर्षभर गंगा स्नान करने के समान फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से सारे पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है।फलस्वरूप सीमांचल इलाके से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए मनिहारी और काढ़ागोला के साथ साथ नवगछिया और भागलपुर जाते हैं।इन ट्रेनों से कटिहार पहुंचकर श्रद्धालु गंतव्य स्थान के लिए निकलते हैं।हालांकि हरेक साल श्रद्धालुओं को भारी भीड़ को देखते हुए कटिहार मंडल रेल ने इस साल मनिहारी के लिए जोगबनी से एक सप्ताह के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुरू किया लेकिन ट्रेन की टाइमिंग को लेकर दूर दराज क्षेत्र से आने वालों को काफी मुश्किलातों का समाना करना पड़ रहा है।यही कारण है कि सुबह और दिन वाली ट्रेन में ज्यादा श्रद्धालुओं को भीड़ रही।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेल पुलिस प्रशासन तत्परता के साथ लगे दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।