ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
पूर्वी चंपारण,27 फरवरी(हि.स.)। जिले के जीतना थाना क्षेत्र के जगीरहा के समीप अरुणा नदी के पुल संख्या 19 पर मंगलवार की सुबह एक शव पुल से लटकता मिला। ग्रामीणों ने शव को देखकर आरपीएफ को सूचना दी।
आरपीएफ से मिली सूचना के अनुसार शव की पहचान हो गयी है। शव जगिरहा बिजबनी गांव निवासी स्वर्गीय जगरनाथ साह के 45 वर्षीय पुत्र नरेश साह का है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जीतना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।