जयमूर्त्तिनगर हाॅल्ट के समीप ट्रेन का इंजन फेल,रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड घंटो रहा बाधित

जयमूर्त्तिनगर हाॅल्ट के समीप ट्रेन का इंजन फेल,रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड घंटो रहा बाधित
WhatsApp Channel Join Now
जयमूर्त्तिनगर हाॅल्ट के समीप ट्रेन का इंजन फेल,रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड घंटो रहा बाधित


जयमूर्त्तिनगर हाॅल्ट के समीप ट्रेन का इंजन फेल,रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड घंटो रहा बाधित


पूर्वी चंपारण,31मार्च(हि.स.)। जिले के रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर जयमूर्तिनगर हाॅल्ट के समीप एक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया, जिस कारण इस रेल खंड पर करीब दो-तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप्प रहा।साथ ही मालगाड़ी की बोगी जयमूर्त्तिनगर हाॅल्ट से सटे रेलवे गुमटी तक होने के कारण घोड़ासहन व बनकटवा प्रखंड मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर भी आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। इससे नागरिकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगो ने बताया कि मालगाड़ी रक्सौल से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी। ज्योही मालगाड़ी जयमूर्त्तिनगर के समीप पहुंची अचानक रेल इंजन में खराबी आ गई और मालगाड़ी जयमूर्तिनगर के पश्चिमी केबिन खड़ी हो गयी। बताया गया कि ड्राइवर ने बार-बार ट्रेन का इंजन चालू करने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी दूर चलकर ट्रेन रुक जाती थी। हालांकि इसकी सूचना के बाद करीब दो घंटे बाद रेलवे के इंजीनियर मौके और तकनीकी खराबी दूर किया और इसके बाद इस रेलखंड पर परिचालन समान्य हो सका इस बीच दैनिक यात्री से लेकर समान्य यात्री व सड़क मार्ग से यात्रा करने सभी परेशान दिखे।

घोड़ासहन स्टेशन अधीक्षक रामप्रवेश कुमार के अनुसार इंजन मे खराबी के कारण रक्सौल घोडासहन रेल मार्ग पर दो घंटे रेल परिचालन बाधित रहा। पटना इंटरसिटी ट्रेन समेत कई ट्रेन बिलंब से चली।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story