अवैध खनन को लेकर छापेमारी, चार ट्रैक्टर जब्त, पाँच लाख का लगा जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now

कटिहार, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला खनन टीम ने आज मनिहारी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। सभी वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें मनिहारी थाना में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है। इन वाहनों पर लगभग पाँच लाख का जुर्माना लगाया गया है।

इससे पहले खनिज विकास पदाधिकारी, कटिहार और खान निरीक्षक ने नैना ब्रिक्स के नाम से संचालित ईंट-भट्ठा में छापेमारी की। यहाँ बिना अनुमति के भारी मात्रा में अवैध खनन कर लाई गई मिट्टी को जब्त किया गया और भट्ठा के संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई है।

छापेमारी टीम में खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक, जिला खनन टीम के सदस्य और मनिहारी थाना के अधिकारी शामिल थे।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story