ट्रैक्टर के पहिए से युवती की मौत,आक्रोशित हुए लोग

बेतिया, 21 नवंबर (हि.स)। जिला के भिखनाठोरी मुख्य पथ में नोनिया टोला गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवती की मौत मंगलवार को हो गई है। जबकि बाइक चला रहा उसका भाई व उसका भांजा जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया। हालाकि चालक भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद लोगो को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।

बताया जाता है कि भंगहा थाने के बलुआ गांव का शाहजेब अपनी बहन आलिया प्रवीण का इलाज कराकर नरकटियागंज से घर लौट रहा था। नोनिया टोला गांव के समीप आगे जा रहे एक ट्रैक्टर से साइड लेकर क्रम में ट्रैक्टर से उसकी बाइक टकरा गई। बाइक पर पीछे बैठी युवती आलिया गिरी और उसका सिर ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। पहिया से उसका सिर पूरी तरह कुचल गया। वही बाइक चला रहा उसका भाई शाहजेब और बीच में बैठा उसका भांजा अरशद जख्मी हो गया। इसी बीच ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवती की मौत हुई है। दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story