जिले का टॉप 10 इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सहरसा,06 फरवरी (हि.स.)। जिले में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई। कोसी प्रमंडल स्तर पर भी टॉप 20 अपराधियों की सूची बनाकर अपराधियों के ऊपर नकेल कसना जारी है। इसी क्रम में 25 हजार रुपए का इनामी टॉप 10 अपराध कर्मी की सूची में शामिल अपराधी कनरिया ओपी के हसुलिया ग्राम निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र नंदकिशोर यादव को एसटीएफ पटना एवं पतरघट ओपी द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार अपराधी नंदकिशोर यादव का अपराधिक इतिहास काफी पुराना है।जिसके ऊपर सदर थाना एवं सौर बाजार पतरघट ओपी थाना में दो दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस इनामी टॉप 10 अपराधी को पकड़ने में एसटीएफ बिहार पटना की टीम एवं पतरघट ओपी अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अजय कुमार पासवान तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।