डॉ बी के राय संचालित आर्य मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण
नवादा, 25 जुलाई(हि .स.)। डॉ बी के राय के सौजन्य से संचालित आर्य हॉस्पिटल में गुरुवार को पहलीबार घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जिससे नवादावासियो में खुशी देखी जा रही है।
इस मौके पर प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर विवेक राय ने बताया कि
50 वर्षीय महिला पिछले 5 वर्षों से अपने घुटने के दर्द से ग्रसित थी। पिछले 1 साल से तो दर्द इतना बढ़ गया था की चलना-फिरना , उठाना- बैठना भी मुश्किल हो गया था । दर्द इतना था कि महिला वर्षों से रोज़ १-२ दर्द की दवा खा रही थी।
डॉ बी के राय संचालित आर्य हॉस्पिटल में दिखाने पर पता चला की घुटना आर्थराइटिस की वजह से ख़राब हो गया है और उन्होंने घुटना प्रत्यारोपण् की सलाह दी।
रविवार को महिला का सफल घुटना प्रत्यारोपण् , डॉ बी के राय द्वारा आर्या मल्टीस्पेशियेलिटी अस्पताल में किया गया।
ऑपरेशन के दिन से ही दिन से महिला चलने में सक्षम है और अब वो घुटने के दर्द से मुक़्त हो गई है।
डॉ बी के राय ने बताया कि अब बदलते नई तकनीक से , यह ऑपरेशन बहुत ही कम समय में , बहुत ही छोटे से चीरा के द्वारा हो जाता है। जिससे ऑपरेशन में रक्त श्राव बहुत कम होता है तथा ऑपरेशन के बाद मरीज़ को बहुत ही कम दर्द महसूस होता है। जिससे मरीज़ जल्दी चलने फिरने लगता है। डॉ बीके राय को नवादा के प्रबुद्ध नागरिकों तथा चिकित्सकों ने इस उपादान के लिए बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।