नवादा के जदयू कार्यालय में अध्यक्ष ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत
नवादा,14 दिसंबर (हि.स.)।जनता दल( यूनाइटेड) कार्यालय कर्पूरी सभागार नवादा में रविवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की ।
इस अवसर पर अशोक कुमार मुखिया प्रतिनिधि भदोखरा, दिनेश प्रसाद, गौतम कुमार, रौशन राज ,सूरज कुमार,राजीव रंजन जी को जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराये। सदस्यता ग्रहण के अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के रास्ते समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर शिक्षा और सम्मान के साथ ही समृद्ध करने का काम किया गया है। उसी का परिणाम है कि आज सभी वर्ग धर्म के लोग पार्टी से जुड़कर मुख्यमंत्री जी के हाथों को मजबूत कर रहे हैं ।आने वाले दिनों में हमारी पार्टी बिहार में काफी मजबूत होगी।
अशोक कुमार मुखिया प्रतिनिधि भदोखरा ने सदस्यता ग्रहण के उपरांत कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के निर्मित संविधान को धरातल पर उतारने का काम किया है। जिससे खासकर दलित वर्गों का सर्वांगीण विकास हुआ है। पार्टी के मजबूती के लिए पूरे जिला में सदस्यता अभियान कार्यक्रम को चलाने का काम करेंगे। सदस्यता अभियान के अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, अंकित राय, विकास कुमार प्रखंड अध्यक्ष रोहजी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

