नदी में डुबने से युवक की मौत
नालंदा, 24 सितम्बर (हि.स)। जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत नगवां गांव स्थित नदी में मंगलवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
इस तरह की हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची गयी है। मृत किशोर कि पहचान नगवां गांव निवासी रामनंदन मांझी के बीस वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह में युवक जीतिया पर्व को लेकर घर से मां के साथ नहाने के लिए निकला था। जहां नहाने के दौरान पानी की तेज धारा में बह गया यह देख उसकी मां नें शोर मचाया तो खेती में काम कर रहे मजदूर नदी सें युवक को निकाला तबतक डुबने से उसकी मौत हो गयी थी।
घटना की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।