नगर निगम क्षेत्र के सड़कों का जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम क्षेत्र के सड़कों का जीर्णोद्धार को लेकर डीएम ने की समीक्षा


बिहारशरीफ, 8 नवंबर (हि.स)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो रहा है। नगर निगम क्षेत्र के एबीडी एरिया में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 42 सड़कों का जीर्णोद्धार, आवश्यकतानुसार किनारे में नाला का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। सबसे पहले इनमें से 15 सड़कों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ हो रहा है, इनमें से 2 सड़कों की योजनाओं का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।

इन सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य निर्बाध ढंग से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हरदेव भवन सभागार में नगर निगम की महापौर, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद,नगर निगम , स्मार्ट सिटी एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा किया।इन सभी सड़कों का भौतिक निरीक्षण के आधार पर अतिक्रमण हटाने हेतु मार्किंग की जा रही है।

अंचलाधिकारी बिहारशरीफ को आगामी 15 दिनों के अंतर्गत सभी सड़कों की मापी कराकर अतिक्रमण की मार्किंग कराने का निदेश दिया गया है। इस कार्य की सतत मोनिटरिंग करने का निदेश भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता बिहारशरीफ को दिया गया है।सड़क के एलाइनमेंट में पड़ने वाले एवं यातायात में बाधक सभी बिजली के पोल एवं सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाये गए पोल को शिफ्ट किया जायेगा।इसके लिए कार्रवाई का निदेश दिया गया है।सड़क निर्माण के क्रम में यातायात को व्यवस्थित बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार वैकल्पिक यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया गया है।

बैठक में उपस्थित विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा भी एक एक कर अपने क्षेत्र अंतर्गत की सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। योजना के स्वरूप से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड का प्रदर्शन, जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर भी दर्ज हो, कार्यस्थल पर सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों को अनुपालन का निदेश दिया गया है।योजना का कार्य प्रारंभ होने के बाद उसे त्वरित गति से पूरा करने के लिए अवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने को कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story