नालंदा के सीएचसी केंद्र में वृद्ध की मौत
बिहारशरीफ, 7 अगस्त (हि.स.)। नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत सीएचसी केंद्र में रिपोर्ट लेने आए 75 वर्षीय वृद्धि की मौत हो गई। बताया जाता है कि लखीसराय जिला निवासी नंदलाल महतो विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया करते थे। वह नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। मंगलवार की देर उनकी तबीयत खराब हो गई, जिनका इलाज राहुई सीएचसी केंद्र में कराया गया था। बुधवार की सुबह रिपोर्ट लेने पहुंचे तो उनकी मौत अस्पताल में हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ ले आई है और जांच-पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।