मांग को लेकर एम्बुलेंस चालको ने किय कार्य वहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
मांग को लेकर एम्बुलेंस चालको ने किय कार्य वहिष्कार


बिहारशरीफ, 29 अगस्त (हि.स)।नालंदा जिले के 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने अनियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर 29 अगस्त गुरुवार से कार्य वहिष्कार कर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर वाहनों को लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है।

एम्बुलेंस कर्मियों के यूनियन अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलान्तर्गत सदर अस्पताल में सी एस की निगरानी में अल्प अवधी के लिए मानदेय भुगतान पर कार्य सेवा के लिए नियुक्ति की गयी थी।एम्बुलेंस कर्मियों के द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करने के वावजुद भी ससमय वेतन भुगतान नहीं की जा रही है। इस आशय की सूचना पत्र के माध्यम से नालंदा के सी एस को दिया गया पर किसी तरह का कारवाई नही की जा सकी।

इस संबंध में सी एस ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों का वेतन टेंडर के आधार पर निजी कंपनी के द्वारा दी जाती है इस वर्ष कंपनी का टेंडर समाप्त हो गया है जिससे इन लोंगों का वेतन भुगतान नही किया जा सका हैं।वहीं दिये आवेदन में यह भी दर्शाया गया है कि गत वर्ष जो कंपनी को टेंडर दिया गया था वह टेंडर समाप्त होने के पूर्व ही चार माह का वेतन लेकर भाग गया है इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को दी गयी है। एम्बुलेंस कर्मियो की अचानक हङताल पर चले जाने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है।सी एस ने बताया कि जल्द ही मामले का निराकरण कर लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story