नालंदा में 251 दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण

नालंदा में 251 दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में 251 दिव्यांगों के बीच उपकरण का किया गया वितरण


बिहारशरीफ, 29 नवंबर (हि.स)। इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन ने बुधवार को इस्लामपुर प्रखण्ड कार्यालय के बुनियाद केंद्र में एडिप योजना के अंतर्गत 251 दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण किया ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार दिव्यागों के कल्याणार्थ कई योजनाएं चला रही है जिसमें पेंशन के अलावे सभी दिव्यांगों को जरूरत के हिसाब से उपकरण भी मुहैया करा रही है।

इन उपकरणों में मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल, ट्राय साइकिल, फोल्डिंग चेयर, सी0पी0चेयर, कृत्रिम अंग सहित अन्य सामग्री शामिल है।विधायक ने कहा कि इसके लिए पूर्व में निबंधन कराया जाता है, उसके बाद जरूरत के हिसाब से सामग्री दी जाती है।

इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिप सदस्य मिथिलेश यादव, बीरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र यादव, नरेंद्र रावत सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story