नालंदा में बेंच डेस्क के क्रय के लिए छह करोड़ का आवंटन

नालंदा में बेंच डेस्क के क्रय के लिए छह करोड़ का आवंटन
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में बेंच डेस्क के क्रय के लिए छह करोड़ का आवंटन


बिहारशरीफ, 19 दिसम्बर (हि.स.) । जिला के विद्यालयों में शैक्षणिक आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिला के जन प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 15 भवनहीन-जर्जर भवन वाले विद्यालयों में से 10 विद्यालयों के नये भवन के निर्माण के लिए राशि प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी जन प्रतिनिधि से भी भवनहीन/जर्जर भवन वाले विद्यालयों की सूची साझा करने का अनुरोध किया।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए विद्यालयों की सूची तैयार की गई है। इसके लिए फिलहाल 6 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। सभी जन प्रतिनिधि से अतिरिक्त वर्ग कक्ष वाले विद्यालयों की प्राथमिकता तय करते हुए सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण प्री-फैब संरचना की जगह पक्का निर्माण कराया जाय। विद्यालयों में बेंच डेस्क के क्रय के संबंध में बताया गया कि अभी प्राथमिक विद्यालयों में बेंच डेस्क के क्रय हेतु राशि प्राप्त हुई है। पहले उन विद्यालयों की प्राथमिकता सूची तैयार की गई है जहां एक भी बेंच डेस्क उपलब्ध नहीं है। जन प्रतिनिधि द्वारा बेंच डेस्क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समुचित व्यवस्था करने को कहा गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी जन प्रतिनिधिगण से नये विद्यालय भवन-अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण एवं बेंच डेस्क के क्रय हेतु प्राथमिकता सूची प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जन प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य बिंदुओं से भी अवगत कराया गया जिसपर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story