नालंदा में 211 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र

नालंदा में 211 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा में 211 अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र


बिहारशरीफ,4 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित 9 हजार 8 सौ 88 अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।इसी परिप्रेक्ष्य में कपूरी भवन , बिहारशरीफ में नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा बंदोबस्त कार्यालय नालंदा के तत्वाधान में 211 नवनियोजित संविदा कर्मियों (विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 12, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 22, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 26, विशेष सर्वेक्षण अमीन 151) को नियोजन पत्र वितरित किया गया।

बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 4 जुलाई से 10 जुलाई तक नगर भवन, बिहारशरीफ में मूल प्रमाण पत्रों के साथ योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को 11 जुलाई से प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि सर्वे कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story