आपदा प्रबंधन के तहत मंत्री ने किया वसेरा पर्चा वितरण

WhatsApp Channel Join Now
आपदा प्रबंधन के तहत मंत्री ने किया वसेरा पर्चा वितरण


बिहारशरीफ,09 अगस्त (हि.स)। नालंदा जिलान्तर्गत बिहारशरीफ मुख्यालय में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन कें तहत लाभुकों के बीच वसेरा पर्चा का वितरण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जमीन उपलब्ध कराने के साथ साथ घर बनाने के लिये भी पौने दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार हमेशा गरीब परिवार एवं आपदा से पीड़ित परिवारों के लिये उन्मुख योजना चला रखी है। जहांआपदा पीड़ित जो है उनका पहला हक है राज्य के खजाने पर है। राज्य सरकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है, बावजूद लोग सरकार के कार्यों को भूल जाते हैं, राज्य सरकार का प्रयास रहा है कि जिस जिले में जो आपदा से पीड़ित लोग हैं उनकी आपदा की राशि मिलने में कोई विलंब ना हो।

इस मौके पर शिविर मे मंत्री श्रबन कुमार के द्वारा कुल गाँव के शिवकुमार सिंह उर्फ बखोरी सिंह के आश्रित माधुरी देवी को 4 लाख का चेक भी दिया गया।शिवकुमार सिंह की मौत सर्प दंश से हुई थी।वहीं प्रखंड के आगलगी से पीड़ित 19 किसानों को कुल एक लाख तीन हजार 132 रुपया का चेक दिया गया।जिसमें नेपुरा गाँव के किसान रिपु सिंह,संजय सिंह, अभिषेक कुमार,बबलू सिंह,मंजू देवी,रेणु देवी,अमित राज,श्यामकिशोर सिंह,शैलेश सिंह,साधु सिंह ,नबल सिंह,प्रदुमन सिंह,अम्बिका सिंह,रंजीत कुमार,बबन देवी,निर्भय कुमार सिंह,तथा बटाईदार राजो राम एवं श्रीधर बिगहा के किसान सुरेश गोप तथा बिरेन्द्र यादव को आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है।जबकि प्रखंड क्षेत्र के कुल 62 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया गया है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सबैत मनियामा,

गोरमा,करियना,घोसतामा के लाभुक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story