मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा का चेक

WhatsApp Channel Join Now
मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा का चेक


मृतक के आश्रितों को मिला मुआवजा का चेक


बिहारशरीफ, 22 अगस्त (हि.स.)। हरनौत प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को मृतक के आश्रितो को आपदा प्रबंधन योजना के तहत चार चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्ज्वल कांत ने बताया कि विगत 19 अगस्त को हरनौत थानाक्षेत्र के तेलमर नदी में नहाने के दौरान दो बच्ची की मौत हो गयी थी। मरने वालाें में तेलमर गांव निवासी राजु पासवान की आठ वर्षीय पूत्री व्युटी कुमारी और चंदन पासवान की दस वर्षीय पूत्री काजल कुमारी थी।

घटना के संबंध में बताया गया था कि दोनो बच्ची शौच के बाद नदी में नहाने लगी थी जहां गहरे पानी में चले जाने से दोनों डुब गयी थी।घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर जाकर नदी में खोजबीन शुरू किया तो दोनों बच्चियों का कोई सुराग नही मिला था अंत में पंचायत के विकास मित्र के द्वारा घटना की जानकारी एनडी आर एफ टीम को प्रखंड प्रशासन को दिया गया था।जहां हरनौत अंचल के अंचलाधिकारी की त्परता से एनडी आर एफ टीम की खोज से पांच घंटे के बाद शव को वरामद किया गया था। इसी आलोक में प्रशासनिक जांच के बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजे की राशी प्रदान की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story