नालंदा नगर निगम में 42 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण प्रारंभ

नालंदा नगर निगम में 42 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण प्रारंभ
WhatsApp Channel Join Now
नालंदा नगर निगम में 42 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण प्रारंभ


बिहारशरीफ, 9 दिसम्बर (हि.स)। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया है।नगर निगम क्षेत्र के एबीडी एरिया में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 42 सड़कों का जीर्णोद्धार, आवश्यकतानुसार किनारे में नाला का निर्माण, स्ट्रीट लाइट लगाने एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है। अद्यतन 6 सड़कों का निर्माण/जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका है।इन सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य निर्बाध ढंग से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हरदेव भवन सभागार में नगर निगम की महापौर, उपमहापौर, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद,नगर निगम , स्मार्ट सिटी एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक भी किया जिसमें पूर्व में दिये गए निदेश के आलोक में स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न वार्डों में कार्यस्थल पर संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण/गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई है।

स्थलीय परिस्थितियों के अनुरूप सड़क, नाला एवं स्ट्रीट लाइट के कार्य हेतु आवश्यक विमर्श कर तदनुसार योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। तीन योजनाओं के संबंध में स्थानीय स्तर पर बैठक नहीं हुई है जिसे अविलंब सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी कार्यस्थल पर योजना की विवरणी का प्रदर्शन एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के सक्षम पदाधिकारी का दूरभाष नंबर सहित दो दिनों के अंदर प्रदर्शित करने को कहा गया है।बैठक में उपस्थित विभिन्न वार्ड पार्षदों द्वारा भी एक एक कर अपने क्षेत्र अंतर्गत की सड़कों के जीर्णोद्धार कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। योजना के स्वरूप से संबंधित फ्लेक्स बोर्ड का प्रदर्शन, जिसमें एक हेल्पलाइन नंबर भी दर्ज हो, कार्यस्थल पर सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों को अनुपालन का निदेश दिया गया है।योजना के क्रियान्वयन में आमलोगों की सहूलियत के विशेष ध्यान रखने को कहा गया। नाला रोड को सतत मोटरेबल सुनिश्चित रखने को कहा गया है।पथ प्रमंडल द्वारा निर्माण किये जा रहे सड़कों के फ्लेंक को दुरुस्त करने को कहा गया। निर्माण के क्रम में अतिक्रमण/जमीन संबंधित स्थानीय समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी के साथ पर्याप्त सुरक्षाबल की तैनाती का निदेश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story