अविभावक,बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर खेल के प्रति करें प्रोत्साहित :-डॉ जोसेफ टीटी
बिहारशरीफ6 नवंबर (हि.स)।जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में आज सोमवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन किया गया।विद्यालय के निदेशक सजना जोसेफ, प्राचार्य डॉ जोसेफ़ टी.टी ने संयुक्त रूप से सफल खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल के क्षेत्र में अग्रसर होने की कामना करते हुए विद्यालय के निदेशिका सजना जोसेफ ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर रेस, खो- खो , कबड्डी, शॉटपुट, गोला फेंक, भाला फेंक, टेबल टेनिस, बॉलीबाल, चेस, कैरम सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था, जिसका पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ जोसेफ टीटी ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। वैसे तो प्रत्येक दिन विद्यालय में एक क्लास पीटी का होता है। लेकिन हर वर्ष नवंबर में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमे लगभग एक हज़ार बच्चे विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते है।
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जीवन मे अतिमहत्वपूर्ण है। खेल से मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है। आज के बच्चे प्रैक्टिकल गेम को छोड़कर मोबाइल गेम पर ज्यादा फोकस करते है जो स्वास्थ्य के साथ साथ आंखों को भी हानि पहुचाता है। उन्होंने अविभाबको से अपील किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें एवं खेल के प्रति प्रोत्साहित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।