दहेज लोलिप्तो नें की विवाहिता की लत्या

WhatsApp Channel Join Now
दहेज लोलिप्तो नें की विवाहिता की लत्या


बिहारशरीफ, 27अगस्त (हि.स)। नालंदा जिले के परवलपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात दहेज लोलिप्तों नें एक विवाहिता को बिष देकर हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह मृत महिला के पिता ने घटनाक्रम की जानकारी परवलपुर धाना पुलिस को दिया। परवलपुर थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लायी है। इस संबंध में दहेज हत्या का प्राथमिकी परवलपुर थाने में दर्ज की गयी हैं।मृतिका की पहचान एकंगरसराय गांव निवासी शेखोराम की 25वर्षिय पूत्री मेनका कुमारी के रूप में की गयी है। दिये आवेदन मे बताया गया है कि पांच वर्ष पूर्व शेखोराम अपनी बेटी की शादी पारीख गांव के रमेश कुमार के साथ किया था। जितना सामर्थ शादी में वह उपहार स्वरूप राशी के साथ साथ सामान भी दिया था। पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मोटरसाइकिल मांग करने लगे जिसे देने में असमर्थ था इसी खुन्नस में मेरी बेटी की हत्या कर घर से सभी ससुराल के लोग फरार हो गए है। मृतिका के दो बच्चे भी है जिनका लालन पालन कैसे होगा। इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दहेज हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें सास ससुर ननद गोतनी पति और भैसुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस हर बिंदु की छानबीन में जुट गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story